06 जून 2019

CSIR NET 2019: आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Council of Science and Industrial Research (CSIR) आज सीएसआईआर नेट (NET) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। परीक्षा के एडमिट कार्ड सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर अपलोड किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2019 से शुरू हुई थी जो 18 मार्च 2019 तक चली थी। CSIR NET परीक्षा 16 जून 2019 को आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड के साथ ये डॉक्यूमेंट्स भी होंगे जरूरी
परीक्षा देने जा रहे सभी छात्रों को अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक फोटोयुक्त आईडी (यथा आईडी कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राईविंग लाईसेंस/ आधार कार्ड अथवा राज्य/ केन्द्र सरकार द्वारा जारी परिचय पत्र या यूनिवर्सिटी/ कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र) साथ ले जाना होगा। इन दोनों डॉक्यूमेंट्स के बिना परीक्षा केन्द्र में एन्ट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को पोस्ट द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।

ऐसे करें डाउनलोड
Step 1 - सीएसआईआर नेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in ओपन करें।
Step 2 - यहां होमपेज पर ही CSIR NET Admit Card का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
Step 3 - क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जहां छात्रों को मांगी गई जानकारी यथा रजिस्ट्रेशन नम्बर आदि की डिटेल्स फीड कर सब्मिट करनी होगी।
Step 4 - सब्मिट करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे छात्र डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।

ये रहेगा CSIR JRF NET exam Schedule
CSIR JRF (NET) की परीक्षा 16 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी जिसमें भौतिक विज्ञान तथा जीवन विज्ञान के पेपर होंगे। दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस शिफ्ट में रसायन विज्ञान, गणित तथा अन्य विषयों के एग्जाम होंगे।

परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) तथा लेक्चररशिप के लिए योग्य माना जाएगा तथा योग्यतानुसार स्कॉलरशिप व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी विज्ञान संबंधी विषयों में लेक्चररशिप के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QT0yb1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...