25 जून 2019

3 जुलाई को Vivo Z1 Pro भारत में होगा लॉन्च, 32MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

नई दिल्ली: vivo z1 pro को अगले महीने 3 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से मिली है, जहां Vivo Z1 Pro का एक अलग पेज तैयार किया गया है और इसकी लॉन्चिंग की तारीख को बताया गया है। ये स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में पेश किए गए Vivo Z5x का भारतीय वेरिएंट कहा जा है। लॉन्चिंग से पहले Vivo Z1 Pro के लगातार फीचर्स लीक हो रहे हैं। वीवो जे1 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके पहले सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Z1 Pro में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। रियर में तीन कैमरे मौजूद होंगे, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बता दें कि Vivo, PUBG Mobile Open Club championship 2019 का आधिकारिक टाइटल स्पोंसर है। इसी के साथ भारतीय टीम के सभी 16 सदस्य यह गेम Vivo Z1 Pro पर खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 6,150mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 14,999 रुपये

Vivo Z5x स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080X2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड कंपनी के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम FunTouch OS पर काम करता है। इसमें 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ है और इसमें 64जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Z5x में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ZHostl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...