29 जून 2019

10.or G2 भारत में लॉन्च, 15 जुलाई को पहली सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: 10.or G2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के पहले सेल का आयोजन Amazon Prime Day Sale 2019 में किया गया है। ग्राहक हैंडसेट को 15 जुलाई की मध्यरात्रि से खरीद सकते हैं। फिलहाल इस फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने लिमिटेड एडिशन 10.or G2 चारकोल ब्लैक और ट्वाइलेट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है।

यह भी पढ़ें- Realme C2 ओपन सेल में 30 जून तक उपलब्ध, खरीदने से पहले पढ़ें पूरा फीचर

स्पेसिफिकेशन

10.or G2 में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2246 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड पर काम करता है। कंपनी ने हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए 10.or G2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ पहला 16 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में वीडियो व सेल्फी के लिए फ्लैश लाइट के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000Mah की बैटरी दी गयी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IWh3AQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...