22 मई 2019

Tata Sky का यूजर्स को बड़ा तोहफा, सेट टॉप बॉक्स की कीमत 400 रुपए घटाई

नई दिल्ली: डायरेक्ट टू होम ( DTH ) सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky अपने यूजर्स को सस्ती सेवा देने के लिए सेट टॉप बॉक्स ( Set Top Box ) की कीमत में भारी कटौती की है। यानी अब ग्राहक टाटा स्काई SD और HD सेट टॉप बॉक्स क्रमश: 1600 रूपये और 1800 रूपये में खरीद सकते हैं। नई कीमत के साथ Tata Sky का सेट टॉप बॉक्स देशभर के स्थानीय डीलर्स एवं रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

दरअसल, कंपनी इस पहल के साथ Tata Sky का लक्ष्य समूचे भारत में प्रत्येक परिवार को डिजिटल क्वालिटी के चैनलों एवं सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है। ग्राहकों के पास खास तौर से निर्मित पैक्स, ढेरों चैनल्स और कॉम्बो पेशकशों में से चुनने का विकल्प होगा। इनकी पेशकश मनचाहे चैनलों को शामिल करने और छोड़ने की लचीलता के साथ की जायेगी।

यह भी पढ़ें- 8,990 रुपये में 4000mah बैटरी के साथ Nokia का नया स्मार्टफोन लॉन्च, 23 मई को पहली सेल

इससे पहले Tata Sky ने अपने चार नए ब्रॉडकास्ट पैक्स भी पेश किए है जो खास करके बंगाली दर्शकों के लिए है। इन प्लान की शुरुआती कीमत 49 रुपये रखी गयी है। ये चारो पैक स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक, स्टार बंगाली प्रीमियम ए पैक और स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक के नाम से उलब्ध है।

स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक और स्टार बंगाली वैल्यू बी पैक की कीमच 49 रुपए है जो टैक्स के बाद 57.8 रुपए का पड़ेगा। इसमें यूजर्स को 14 स्टैंडर्ड डेफिनेशन के चैनल मिलेंगे, जिसमें नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड , जलशा मूवी, स्टार स्पोर्ट 2, स्टार स्पोर्ट 3 और अन्य शामिल हैं। वहीं स्टार प्रीमियम ए प्लान की कीमत 79 रुपए जो टैक्स के बाद 93.2 रुपए का मिलेगा। इसमें 17 चैनल मिल रहे हैं, जिसमें फॉक्स लाइफ, नैट जियो वाइल्ड, नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड सलेक्ट, स्टार स्पोर्ट 1, स्टार स्पोर्ट 2, स्टार स्पोर्ट 3, स्टार स्पोर्ट बंगला समेत कई चैनल शामिल हैं। स्टार बंगाली प्रीमियम बी पैक की कीमत 100.30 रुपए प्रति माह है और इसमें 21 चैनल मिल रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Qecd3S

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...