21 मई 2019

RJS-Pre का रिजल्ट घोषित, मुख्य परीक्षा 27-28 जुलाई को संभव

हाईकोर्ट प्रशासन ने RJS-Pre 2018 के तहत आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 3290 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 27-28 जुलाई बताई गई है।

rjs Pre के लिए 31 मार्च को परीक्षा हुई थी। 95 प्रश्नों के हिसाब से परिणाम घोषित किया गया है। हाईकोर्ट प्रशासन के अनुसार कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 60, सामान्य वर्ग की विधवा महिलाओं के लिए 45 व परित्यक्ताओं के लिए 43, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के लिए 54, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए (नॉन क्रीमीलेयर विधवा) वर्ग के लिए 45, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 45, एससी के लिए 42 व एसटी के लिए 41 अंक घोषित की है।

नवंबर 2018 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया
हाईकोर्ट प्रशासन ने RJS अधिकारी के 197 पदों के लिए 15 नवंबर 2018 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत 26 नवंबर 2018 को आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई और आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2019 रखी गई थी। फीस जमा कराने के लिए अंतिम तारीख 6 जनवरी 2019 थी।

नियमों में हुआ यह बड़ा बदलाव
पिछले दिनों RJS भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 23 से घटाकर 21 व अधिकतम 35 से बढ़ाकर 40 साल कर दी गई। नियमों में इसके अलावा निशक्तजनों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई। इसके अलावा अब तक न्यायिक सेवा में अति पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों की तरह एक प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल रहा था, लेकिन अब प्रावधान कर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Wk6YF6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...