29 मई 2019

Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए होंगे उपलब्ध, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Xiaomi के दो लेटेस्ट 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन्स को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। ग्राहक इन हैंडसेट को आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट Mi.com से खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं आज की सेल में कंपनी इन स्मार्टफोन के साथ क्या ऑफर्स पेश कर रही हैं।

Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 7S दो वेरिएंट में आते हैं। इनमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इन दोनों हैंडसेट की कीमत 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गयी है। दूसरी तरफ Redmi Note 7 Pro भी दो वेरिएंट के साथ आता है। इनमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इन दोनों ही स्मार्टफोन की खरीदारी के दौरान अगर आप एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 7S स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Redmi Note 7S में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है और इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 7S के रियर में दो कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला लईडी फ्लैश व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगाापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट करती है।

Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YQj2Mb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...