24 मई 2019

पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Oppo K3 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: ओप्पो ने कल यानी 23 मई को चीन में अपने नए स्मार्टफोन OPPO K3 लॉन्च कर दिया है। इसमें सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा दिया गया है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी। चीन में फोन की पहली सेल 1 जून से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Twitter पर PM मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस अंदाज में मिली बधाई

कीमत की बात करें तो Oppo K3 के 6GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,100 रुपये), 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,899 युआन (करीब 19,100 रुपये) और 8GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 23,200 रुपये) रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vodafone का बेस्ट प्लान, कीमत 200 रुपये से कम, सबकुछ मिलेगा फ्री

Oppo K3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल HD+ ऐमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कलरओएस 6.0 पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Oppo K3 AI पोर्टेट मोड और AI सीन डिटेक्शन समेत कई फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें- लाइफटाइम वैधता के साथ Airtel ने 2 प्लान किए लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में पावर के लिए 3,765mAh की बैटरी दी गई है जो ओप्पो की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QkidIt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...