25 मई 2019

Oppo F11 और Oppo F11 Pro के दाम में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Oppo Reno series के भारत में लॉन्च होने से पहले Oppo F11 और Oppo F11 Pro की कीमत में कटौती की गयी है। इसके साथ ही कंपनी इन दोनों हैंडसेट के साथ जबरदस्त ऑफर भी दे रही है। ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से ग्राहकों को 7,050 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर है। वहीं अगर Paytm मॉल से फोन खरीदते हैं तो ग्राहकों को 3,600 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। साथ ही HDFC बैंक की तरफ से 5 फीसदी का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Reliance Jio के ये हैं सबसे सस्ते प्लान, 3 महीने की वैधता, हर दिन 2GB डेटा

Oppo F11 की कीमत की बात करें तो Oppo F11 के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद फोन को 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है। यानी पूरे 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Oppo F11 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है और हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर रन करता है। पावर के लिए 4,020mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

Oppo F11 Pro का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 22,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 28,990 रुपये है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,790 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 26,990 रुपये हैं। Oppo F11 Pro में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल है। पावर के लिए 4,000Mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Reno 10X Zoom में Qualcomm’s Snapdragon 855 SoC का इस्तेमाल किया गया है और इसका डिस्प्ले 6.65 इंच AMOLED है। फोन Android 9 Pie आधारित ColorOS 6.0 पर रन करता है। पावर के लिए 4,065mAh की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OPPO Reno में 6.4 इंच की डिस्प्ले है और फोन में Snapdragon 710 SoC का इस्तेमाल है। बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3,765mAh की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये ColorOS 6.0 UI पर रन करता है और इसमें 8GB रैम व 256GB स्टोरेज मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MbVtvG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...