06 मई 2019

लॉन्चिंग से पहले OnePlus 7 Pro की कीमत लीक, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: OnePlus 7 और OnePlus 7 pro भारत में 14 मई को लॉन्च होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही फोन से जुड़े फीचर्स और कीमत का लगातार खुलासा हो गया है। फिलहाल OnePlus 7 Pro प्री-बुकिंग के उपलब्ध है। प्री-बुकिंग की आखिरी तारीख 7 मई है। OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग 1,000 रुपये में करें। कंपनी प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ऑफर भी दे रही है। इसके तहत ग्राहकों को 6 महीने के लिए 15,000 रुपये का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। बता दें कि प्री-बुकिंग की आखिरी तारीख 7 मई है और इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर की जाएगी।

OnePlus 7 Pro में 90 हर्ट्ज़ का 6.7 इंच वाला क्वाडएचडी+ डिस्प्ले हो सकता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। OnePlus 7 सीरीज में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। रियर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेकेंडरी और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल पॉप-अप कैमरा हो सकता है।

स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 49,999 रुपये,8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 52,999 रुपये हो सकती है। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये हो सकती है। फोन ग्राहकों को Nebula blue और Mirror grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W वार्प फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ZVMEZL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...