नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (NVS) ने JNVST 2019 exam का class 6th result घोषित कर दिया है। रिजल्ट उन उम्मीदवारों को जारी किया है जो 6 अप्रेल, 2019 को आयोजित JNVST exam में बैठे थे। NVS नियमों के तहत class 6th NVS Result में सफल उम्मीदवारों को संबंधित JNVs में एडमिशन मिलेगा। class 6 के लिए JNVST result 2019 ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के जरिए चेक किया जा सकता है।
Navodaya class 6th result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या nvsadmissionclasssix.in पर लॉग इन करें
-उम्मीदवार का रोल नंबर एंटर करें
-सबमिट बटन पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
NVS class 6 result 2019: ऑफलाइन मोड के जरिए ऐसे करें चेक
NVS class 6 result 2019 ऑफलाइन मोड के जरिए भी देखा जा सकता है। इसके लिए इन संबंधित अधिकारियों के ऑफिस जाना होगा
-जवाहर नवोदय विद्यालय
-जिला मजिस्ट्रेट
-जिला शिक्षा अधिकारी
-उपायुक्त, नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्र
इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को संबंधित छ्वहृङ्क के प्रिसिंपल स्पीड पोस्ट और SMS के जरिए JNVST class 6 result के बारे में सूचित करेंगे। अगली प्रक्रिया में, सफल उम्मीदवारों के माता-पिता को संबंधित JNVs के लिए एडमिशन फॉर्म जमा करवाने होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YXoM6C
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.