30 मई 2019

NVS 6th Result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (NVS) ने JNVST 2019 exam का class 6th result घोषित कर दिया है। रिजल्ट उन उम्मीदवारों को जारी किया है जो 6 अप्रेल, 2019 को आयोजित JNVST exam में बैठे थे। NVS नियमों के तहत class 6th NVS Result में सफल उम्मीदवारों को संबंधित JNVs में एडमिशन मिलेगा। class 6 के लिए JNVST result 2019 ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के जरिए चेक किया जा सकता है।

Navodaya class 6th result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या nvsadmissionclasssix.in पर लॉग इन करें

-उम्मीदवार का रोल नंबर एंटर करें

-सबमिट बटन पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

NVS class 6 result 2019: ऑफलाइन मोड के जरिए ऐसे करें चेक
NVS class 6 result 2019 ऑफलाइन मोड के जरिए भी देखा जा सकता है। इसके लिए इन संबंधित अधिकारियों के ऑफिस जाना होगा
-जवाहर नवोदय विद्यालय

-जिला मजिस्ट्रेट

-जिला शिक्षा अधिकारी

-उपायुक्त, नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्र

इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को संबंधित छ्वहृङ्क के प्रिसिंपल स्पीड पोस्ट और SMS के जरिए JNVST class 6 result के बारे में सूचित करेंगे। अगली प्रक्रिया में, सफल उम्मीदवारों के माता-पिता को संबंधित JNVs के लिए एडमिशन फॉर्म जमा करवाने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YXoM6C

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...