17 मई 2019

Jio Reliance के सबसे सस्ते प्लान्स, 140GB डाटा के साथ मिलेगा सबकुछ अनलिमिटेड

नई दिल्ली: हर दिन टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े प्लान्स की जानकारी देते हैं ताकि रिचार्ज करते समय यूजर्स को ज्यादा परेशान न होना पड़े। आज हम रिलायंस जियो से जुड़े प्रीपेड प्लान्स की बात करें, जिसमें ग्राहकों हर दिन 5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल व मैसेज का लाभ मिलता है। इसके अलावा सभी प्लान्स में जियो के सारे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।

यह भी पढ़ें- आज से ऑफलाइन बिकेगा Huawei P30 Lite, 2,990 रुपये का ईयरफोन मिलेगा FREE

799 रुपये वाले Reliance jio के प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज का लाभ मिलता है। इसकी वैधता 28 दिनों की है, जिसमें 140GB डाटा मिलेगा। साथ ही जियो के सभी ऐप का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।

इसके अलावा जियो के 509 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें हर दिन 4GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलता है। यानी पूरे वैधता के दौरान यूजर्स को 112GB डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान में सिर्फ 84GB डेटा मिलता था।

यह भी पढ़ें- Oppo Fantastic Days Sale, पॉप-अप कैमरे वाले OPPO स्मार्टफोन पर मिल रहा 10,500 रुपये का डिस्काउंट

Jio के 299 रुपये वाले प्लान में हर दिन यूजर्स को 3GB डाटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा। यानी ग्राहकों को कुल 84GB डाटा का लाभ मिलेगा। पहले इस प्लान में यूजर्स को कुल 56GB डाटा मिलता था। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। साथ ही जियो के सभी ऐप का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।

198 रुपये वाले जियो रिलायंस के प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ ही रोजाना 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज मिलेगा। पहले इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डाटा मिलता था। यानी पूरे प्लान के दौरान आपको 56 जीबी डाटा मिलेगा।

इसके अलावा 149 रुपये वाला प्लान भी यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज भी मिलता है। साथ ही जियो के सभी ऐप का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Q7KwK9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...