01 मई 2019

ICSE, ISC results 7 मई को होगा जारी, जानें कब और कैसे चेक कर सकेंगे

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations), नई दिल्ली क्लास 10, 12 परीक्षा (Class 10, 12 examination) का परिणाम 7 मई, 2019 को घोषित करेगा। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकेंगे। स्टूडेंट्स एसएमएस (SMS) के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकेंगे। इसके लिए उन्हें ICSE या ISC काइप कर अपना अपना सात अंकों का आईडी कोड लिखकर 09248082883 पर भेजना होगा।

ICSE Class 10 examinations की शुरुआत 22 फरवरी को हुई थी, जबकि ISC Class 12 examinations 4 फरवरी को शुरू हुए थे। इस साल से हो स्टूडेंट्स काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें परीक्षा को पास करने के लिए दूसरा मौका दिया जाएगा। ष्टढ्ढस्ष्टश्व के सचिव गैरी एराथून ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ढ्ढस्ष्ट के जो उम्मीदवार चौथे विषय को पास करने में विफल रहते हैं, उनके लिए कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, ढ्ढष्टस्श्व के उम्मीदवार जो पांचवे विषय में अनउत्तीर्ण रहते हैं, तो उनके लिए भी इसी साल कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

CISE, ISC 2019 results : ऐसे कर सकते हैं चेक
-आधिकारिक वेबसाइट www. CISCE .org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करें

-अपना यूनिक आईडी नंबर और दिया गया कैप्चा डालें

-स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा

-रिजल्ट को चेक कर उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PHGiJ2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...