31 मई 2019

क्या Huawei को मिलेगी Google से राहत!

नई दिल्ली: चाइना की मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवई ( Huawei ) को हाल ही में अमरिकी सरकार की तरफ से बड़ा झटका लगा है। कंपनी से दिग्गज सर्च इंजन गूगल ( google ) ने अपने एंड्रॉयड लाइसेंस को वापस ले लिया है। दूसरी तरफ गूगल के इस कदम के बाद अमरिकी चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम ने भी घोषणा की थी कि वे हुआवई के साथ चल रहे पार्टनरशिप को खत्म करेगा। वहीं पिछसे हफ्ते गूगल ने हुआवई के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 20 Pro को भी उस फोन्स की लिस्ट से हटा दिया है जो एंड्रॉयड Q बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं।

बता दें इस बैन के बाद ही अमरिकी सरकार ने हुआवई और उसकी सब ब्रांड कंपनी हॉनर ( Honor ) को बड़ी राहत देते हुए अमरिकी प्रोडक्ट्स खरीदने की अनुमति 90 दिनों तक के लिए दी है। इसके अलावा एक रिपोर्ट की माने तो हुआवई के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 20 Pro को गूगल ने अपने एंड्रॉयड Q बीटा प्रोग्राम में वापस जोड़ लिया है। दूसरी तरफ तीन नेटवर्क सपोर्ट कंपनियों ने अपनी मेंबरशिप्स को रिन्यू किया है और इस लिस्ट में हुआवई का नाम भी शामिल है। इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो एसडी कार्ड नेटवर्क कंपनियां जो हुआवई को अपना सपोर्ट देती रहेंगी।

इस मुश्किल से निकलने के लिए हुआवई अपने फ्यूचर स्मार्टफोन्स को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च कर सकता है। फिलहाल कंपनी के मौजूदा स्मार्टफोन्स पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम चलता रहेगा। लेकिन इन स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा या नहीं यह अभी साफ नहीं कहा जा सकता है। वहीं, कंपनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम के लिए यूरोपिय यूनियन इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में ट्रेडमार्क फाइल किया है। रिपोर्ट की माने तो हुआवई के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Huawei ARK, Huawei OS या AKS OS हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Twitter पर सुषमा स्वराज को मिस करेंगे लोग ! नए विदेश मंत्री का ट्विटर अकाउंट है अब तक खाली



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/30ZKM2D

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...