GBSHSE Goa Board 10th result : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने मंगलवार को Goa Board class 10 results 2019 घोषित कर दिया। Goa Board class 10 के लिए परीक्षाएं 2 से 23 अप्रेल, 2019 तक आयोजित की गई थीं। Goa Board class 10 exams को आमतौर पर एसएससी परीक्षा (SSC exam) के रूप में जाना जाता है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया गया है।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ResultsGOA10roll number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। इस साल 19 हजार स्टूडेंट्स एसएससी परीक्षा (SSC Exam) में बैठे थे। 98 स्कूलों का पास प्रतिशत शत प्रतिशत रहा। इनमें से 31 सरकारी स्कूल हैं। पणजी केंद्र का रिकॉर्ड सबसे कम रहा। यहां 85.87 प्रतिशत परीक्षा में सफल हुए।
Goa Board Class 10 Result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर 'GBSHSE Goa Board Class 10th Results 2019' लिंक पर क्लिक करें
-जानकारियां भरें
-रोल नंबर एंटर कर सबमिट करें
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 89.6 स्टूडेंट्स Goa Board SSC exam में उत्तीर्ण हुए थे। हालांकि, 2017 में पास प्रतिशत 91.57 रहा था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Vz0xK4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.