17 मई 2019

Flipkart Big Shopping Days Sale: 91,900 वाला iPhone X मिल रहा है सिर्फ 40,949 रुपये, ऐसे करनी होगी खरीदारी

नई दिल्ली: अगर Apple का फोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Flipkart Big Shopping Days Sale का आयोजन किया गया है, जहां iphone X और iPhone XR को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। iPhone X और iPhone XR को 25,451 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इसके अलावा 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। साथ ही नो कॉस EMI का भी ऑप्शन दिया गया है। इतना ही नहीं अगर HDFC Bank Debit और Credit Card से भुगतान करते हैं तो 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Oppo Fantastic Days Sale, पॉप-अप कैमरे वाले OPPO स्मार्टफोन पर मिल रहा 10,500 रुपये का डिस्काउंट

iPhone X को 25,451 रुपये के डिस्काउंट के साथ 66,449 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 91,900 रुपये है। इसके अलावा HDFC कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट और 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी इस फोन को मात्र 40,949 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iPhone X में 5.8 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (1125x2436 पिक्सल) है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्लस और दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दो रियर कैमर दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 48MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Asus ZenFone 6 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर

iPhone XR के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 17000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 59,900 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 76,900 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा HDFC कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर है। साथ ही 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी ये फोन 35,100 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसमें 6.1 इंच एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है और फोन आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर काम करता है। इसमें एप्पल का ही ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में अपर्चर f/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का सिगंल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LOqPZe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...