02 मई 2019

ECS ने मिनी PC समेत AI टेक्नोलॉजी से लैस 4 प्रोडक्ट किए लॉन्च

नई दिल्ली: ताइवान की PC निर्माता कंपनी ECS ने भारत में अपने चार प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें लीवा एम 520, ईसीएल व्हर्लविंड, बोरा और लीवा वन विड एलेक्सा लॉन्च किया है। चलिए इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से आपको जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें- 10 साल के न्यूनतम स्तर पर फिसले जेट एयरवेज के शेयर्स, कोई खरीदार नहीं मिलने की खबर के बाद आई गिरावट

लीवा बोरा- ये पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, मोबाइल ऐप के जरिए अमेजन एलेक्सा व्वाइस कंट्रोल को सपोर्ट करता है। इसमें दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है जो बिना चार्ज किए भी घंटे तक काम सकता है। इसके जरिए आप अपने घर के स्मार्ट होम बना सकते हैं।

ईसीएस व्हर्लविंड- ये एआई बिल्टइन डिवाइस और इसका डिस्प्ले 10इंच का है। इसमें ऑडियो व वीडियो साउंड के लिए 2.1 चैनल दिया गया है। ये इंटरफेस के साथ उपकरणों की निगरानी और सिस्टम ऑपरेटिंग प्रक्रिया को सरल बनाता है।

यह भी पढ़ें- इंजन से ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है कार की बैटरी, इस तरह से रखें ख्याल नहीं तो...

लीवा एम 520 मिनी पीसी- ये AI टेक्नोलॉजी से लैस है और बिजली की कम खतप करता है। इसमें क्नेक्टिविटी के लिए रियल टाइम और ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि इस ब्रांड का लक्ष्य है कि आने वाले समय में कॉस्ट इफिशन्ट और उन्नत प्लेटफार्मों का उत्पादन और डिजाइन करना है।

मिनी पीसी Q2- इसमें 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। ये पीसी विंडोज 10 को सपोर्ट करता है। इसका पूरा वजन 260 ग्राम है। इस पीसी में एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल liva Q मिनी पीसी को पेश किया गया था, जो दुनिया सबसे छोटे विंडोज पर आधारित मिनी पीसी है। इसका वजन 260 ग्राम है और इसमें 4GB रैम, 32GB स्टोरेज मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 15500 रुपये रखी गई है। 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के बिना ऑपरेटिंग वाला मिनी पीसी 13500 रुपये में मिलेगा। ये पीसी वायरलेस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WlTUw2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...