20 मई 2019

AP LAWCET Result 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

AP LAWCET Result 2019 : आंध्र प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में लॉ कोर्सेस में प्रवेश देने के लिए आयोजित LAWCET 2019 परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया है। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, AP LAWCET कि आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

AP LAWCET : परीक्षा का विवरण
AP LAWCET 2019 6 मई, 2019 को आयोजित हुई थी। इस साल आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (Andhra Pradesh State Council of Higher Education) (APSCHE) की ओर से श्री कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय ने AP LAWCET आयोजित किया था। प्रदेशभर की 8 हजार 804 सीटों में प्रवेश के लिए कुल 11 हजार 492 उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में बैठे थे।

AP LAWCET 2019 results : ऐसे करें चेक
AP LAWCET 2019 Result चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करने की जरूरत होगी। इन कदमों से स्टूडेंट्स को बिना किसी तकनीकी समस्या मुद्दों के अपने रिजल्ट ऑनलाइन जांचने में मदद मिलेगी।

-आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.ap/lawcet पर लॉग इन करें। होमपेज खुलने पर LAWCET 2019 results लिंक पर क्लिक करें

-नई विंडो खुलेगी, अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें

-view result button पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा AP LAWCET 2019 result

-AP LAWCET 2019 results को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YFJsjp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...