29 मई 2019

5,500 रुपये की कीमत में Redmi 7A को किया गया पेश, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: शाओमी के स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro की लॉन्चिंग के दौरान Redmi 7A की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। Redmi 7A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 549 चीनी युआन (लगभग 5,500) रुपये है और 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6,000 रुपये) रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।फोन की पहली सेल 6 जून से चीन में शुरू होगी। ये हैंडसेट Redmi 6A का अपग्रेड वर्जन है।

यह भी पढ़ें- खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 280 रुपये की कीमत में Airtel Digital TV के 6 नए प्लान लॉन्च, 1 साल की मिलेगी वैधता

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एक कैमरा दिया गया है, जो डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का है और वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे बेदतरीन फीचर्स दिए गए हैं। माना जा रहा है कि भारत में इसे जल्द पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Kd6Y3h

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...