03 मई 2019

10,000 रुपये सस्ता हुआ 50-इंच वाला Mi LED TV 4 PRO, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है। इस स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग कीमत 54,999 रुपये रखी गयी थी, लेकिन अब ग्राहक इसे 44,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस नई कीमत के साथ ग्राहक Mi LED TV 4 Pro 55 इंच को mi.com से खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह Smart TV दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले वाला टीवी है।

यह भी पढें- OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, Amazon पर होगी एक्सक्लूसिव सेल

Mi LED TV 4 Pro में 4K डिस्प्ले दिया गया है, जिसे कंपनी 'फ्रेमलेस डिस्प्ले' कहती है। इसके किनारों का साइज केवल 4.9 mm है। इसमें क्वैड-कोर Amlogic Cortex A53 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Mi LED TV 4 Pro 55 इंच में जबरदस्त साउंड के लिए दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, 1 ईथरनेट पोर्ट, 1 AV पोर्ट और 1 S/PDIF पोर्ट, TV ब्लूटूथ 4.2 और Wifi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Idea यूजर्स को पूरे साल मिलेगा Free डेटा व कॉलिंग, 1 रुपया भी नहीं करना पड़ेगा खर्च

गौरतलब है कि हाल ही में चीन में शाओमी ने Mi E32A 32-इंच HD TV, Mi E43A 43-इंच का फुल HD TV, Mi E55A 55-इंच और Mi E65A 65-इंच 4K HDR स्मार्ट TV को लॉन्च किया है। इन स्मार्ट टीवी में PatchWall इंटरफेस और ब्लूटूथ वॉइस रिमोट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं और इन स्मार्ट टीवी में क्वार्ड कोर 64-bit का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Jd1VQ2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...