07 मई 2019

अंग्रेजी में 1 अंक नहीं कटते तो जयपुर की बेटी तरु जैन को मिलते 500/500

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए। पहले स्थान पर काबिज 13 बच्चों को 500 में से 499 अंक मिले हैं। वहीं, रैंक 2 पर 498 अंकों के साथ 24 बच्चे हैं और तीसरे स्थान 497 अंकों के साथ 58 बच्चे हैं।

पहली रैंक के 13 बच्चों में से 6 छात्राएं हैं और 7 छात्र हैं। 91.1त्न छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार 18 लाख से ज्यादा बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी और 38 दिन में नतीजे घोषित हुए। सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे में भी सबको सरप्राइज दे दिया। सोमवार को नतीजे आने की सूचना नहीं थी।

शिखर पर बेटियां
सीबीसई दसवीं के नतीजों में अजमेर रीजन में बेटियां शिखर पर रहीं। कुल परिणाम 94.35 फीसदी रहा जो पिछले साल 91.85 प्रतिशत था। पिछले वर्ष के मुकाबले 3.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रीजन में छात्राओं का परिणाम 93.99 प्रतिशत रहा जो पिछले साल 94.62 फीसदी था। इसी तरह छात्रों का परिणाम 94.24 प्रतिशत है जो पिछले साल 90.06 था। छात्राओं का परिणाम 2.37 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 4.18 प्रतिशत बढ़ा है।

अजमेर रीजन दसवीं के नतीजों में 95.35 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। पिछले साल अजमेर रीजन 93.03 प्रतिशत परिणाम के साथ चौथे स्थान पर रहा था। अजमेर रीजन के परिणाम में 2.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। परीक्षा में 89 हजार 985 विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। कुल 8 हजार 256 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है। अजमेर रीजन में 1 लाख 94 हजार 826 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से करीब 1 लाख 94 हजार 303 ने परीक्षा दी थी।

सोशल मीडिया से दूरी नहीं, सही इस्तेमाल
तरु जैन सेंट एंजिला सोफिया सीनिय सैकंडरी स्कूल, घाटगेट की छात्रा हैं। इनके पिता धर्मेंद्र जैन बैंक में आईटी विभाग में चीफ मैनेजर हैं जबकि मां गृहिणी हैं। इन्हें अंग्रेजी विषय को छोडक़र अन्य सभी विषयों में सौ नंबर मिले हैं। वे 11वीं में कॉमर्स लेना चाहती हैं तरु ने कहा कि सोशल मीडिया बुरा नहीं है। वह उसका इस्तेमाल करती थीं लेकिन पढ़ाई के लिए।

तरु का सपना डीयू जाना
टॉपर में जयपुर की तरु जैन का नाम है। तरु को 500 में 499 अंक मिले। कहा, मैं रोजाना 4-5 घंटे पढ़ती थी। दिल्ली विवि से अर्थशास्त्र की पढ़ाई करना चाहती हैं।

सिद्धांत ने बिना ट्यूशन पढ़े हासिल की मैरिट
पहली रैंक में सबसे पहला नाम नोएडा के लोटस वैली स्कूल के सिद्धांत पैंगोरिया का है। सिद्धांत ने बताया कि बिना कोचिंग या ट्यूशन के पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PZtL3P

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...