01 अप्रैल 2019

Samsung Galaxy S10 5G को 4 अप्रैल को किया जाएगा लॉन्च, 10 गुना ज्यादा तेज मिलेगी इंटरनेट की सुविधा

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung अपने देश में 4 अप्रैल को अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 में कई कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन को जल्द ही पेश करने की बात कही है। लेकिन कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने यह जानकारी दी थी कि वह अपना पहला 5G स्मार्टफोन samsung galaxy s10 को अप्रैल के पहले हफ्ते में रिलीज करेगा। अब खबर है कि इस 5G स्मार्टफोन को 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का यह डिवाइस लॉन्च के दूसरे ही दिन 5 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध भी करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर 2,000 रुपये सस्ता मिल रहा Nokia 8.1 स्मार्टफोन, जानें घटी हुई कीमत

Samsung ने हाल ही में अपने तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S10, Galaxy S10 Plus और Galaxy S10e को लॉन्च किया है। बताया जा राह है कि इनमें Galaxy S10 के 5G मॉडल को पेश किया जाएगा और इसकी बिक्री बिना किसी पूर्व ऑर्डर के 5 अप्रैल से उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत करीब 1,332 डॉलर हो सकती है। सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में आपको 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेज इंटरनेट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Infinix Days सेल: शानदार ऑफर्स के साथ इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

samsung Galaxy S10 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का एमोलेड एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। पावर के लिए फोन में 4500 एमएएच की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन में 1.9 GHz ऑक्टाकोर का प्रोेसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12, 12 और16 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे दिए गयए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TOhSOm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...