नई दिल्ली: Realme U1 खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि इसकी कीमत में एक बार फिर कंपनी ने कटौती की है, जिसके बाद ग्राहक इस फोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते है। बता दें कि इससे पहले भी हैंडसेट के दाम में 1000 रुपये की कटौती की गयी थी, जिसके बाद इसकी कीमत 10,999 रुपये हो गयी थी। रियलमी यू 1 के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर अकाउंट पर दी।
यह भी पढ़ें- कल Redmi Note 7 Pro की सेल, जल्द उपलब्ध होगा 6GB रैम वेरिएंट
स्पेसिफिकेशन
Realme U1 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2350 x 1080 पिक्सल है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। Realme U1 एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर रन करता है।
यह भी पढ़ें- 4 अप्रैल को Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की फ्लैश सेल, मिलेगा 2,200 का कैशबैक
यह भी पढ़ें- Mi Fan Festival 2019 सेल, 1 रुपये में Redmi Note 7 Pro खरीदने का मौका
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में एलईडी फ्लैश लाइट दिया गया है और बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3500mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G LTE व VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, dual SIM cards जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FTdn1j
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.