03 अप्रैल 2019

स्मार्टफोन बाजार में Realme 3 का दबदबा कायम, 21 दिन में बिके 5 लाख यूनिट्स

नई दिल्ली: Oppo के सब-ब्रैंड रियलमी ने बहुत ही कम समय में यूजर्स के बीच अपनी पहचान बना ली है और यही वजह है कि इन दिनों Realme के स्मार्टफोन्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में लॉन्च हुए Realme 3 इन दिनों स्मार्टफोन बाजार में अच्छी कमाई कर रहा है। कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 3 हफ्ते में 5 लाख से ज्यादा Realme 3 की बिक्री हुई है। साथ ही इसे 4.5 स्टार की रेटिंग भी मिली है। इस फोन के अगले सेल का आयोजन 9 अप्रैल को किया गया है।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 7 और Note 7 Pro की सेल आज, मिलेंगे शानदार ऑफर्स

 

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 1520x720 पिक्सल है। फोन Android Pie बेस्ड Color 6.0 OS पर काम करता है और इसमें मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Realme U1 के दाम में फिर हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया है, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन के रियर बॉडी पर डायमंड कट मिलेगा। फोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। फोन डाइनैमिक ब्लैक, क्लासिक ब्लैक और रेडियंट ब्लू कलर वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OEJTHf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...