22 अप्रैल 2019

Oppo A5s बजट रेंज स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने बजट रेंज स्मार्टफोन Oppo A5s को भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें बड़ी बैटरी, वाटरड्रॉप स्क्रीन और डुअल रियर कैमरा दिया गया है। तो आइए इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: 64MP कैमरे के साथ Realme 3 Pro और Realme C2 लॉन्च, 5,999 है शुरुआती कीमत

कंपनी ने Oppo A5s को एक ही वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया है। इसकी कीमत भारत में 9,990 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon, Paytm Mall और Tata CliQ से खरीद सकते हैं। कंपनी इस हेंडसेट को जल्द ही बिक्री के लिए ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा A5s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: Realme C2 महज 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

स्मार्टफोन में 6.2 इंच का ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन ( 720 x 1520 ) पिक्सल्स का है। इसमें Media Tek Helio P35 SoC के साथ IMG GE8320 GPU दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसमें एफ/2.4 अपर्चर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: ये एक्सटेंशन्स वेब ब्राउजर को बना देगा सुपरफास्ट, नहीं होगा कभी भी हैंग

Oppo A5s के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 4,2, GPS और micro USB Port दिया गया है। इसमें Colour OS 8.1 दिया गया है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। पावर के लिए फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GueP9b

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...