19 अप्रैल 2019

Oppo के इस 4 कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट, आज भर का है मौका

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट Amazon पर चल रहे Oppo Fantastic Days सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल की शुरुआत 17 अप्रैल को हुई थी, जो 19 अप्रैल यानी आज खत्म होने जा रही है। ऐसे में अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज की आखिरी सेल में आप सस्ते में Oppo के इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं। इनमें Oppo F11 Pro , oppo f9 pro , oppo r17 Pro और Oppo R17 स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा आप सेल के दौरान मिल रहे ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं।

Oppo F11 Pro

सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 24,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन पर 2,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा अमेज़न पे के जरिए भुगतान करने पर 500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस स्मार्टफोन में भी 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Oppo F9 Pro

इस हैंडसेट को सेल के दौरान 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 2,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है।वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें: 999 में Vodafone का नया प्लान, 365 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड

Oppo R17 Pro

इस स्मार्टफोन को 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 39,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई ऑप्शन का फायदा भी उठाया जा सकता है। इस हैंडसेट में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, दूसरा 20 मेगापिक्सल और तीसरा 3D TOF डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Oppo R17

फोन को एक्सेंज ऑफर और ईएमआई ऑप्शन के साथ 28,990 रुपये में लिस्ट गया है। इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक पर 16 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GqraLC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...