
नई दिल्ली: Nokia के ई-स्टोर पर KKR Match Days का आयोजन किया गया है। इसके तहत ग्राहक नोकिया के कुछ स्मार्टफोन्स पर 15% डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इनमें Nokia 8.1, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 5.1 Plus और Nokia 8110 4G स्मार्टफोन शामिल हैं। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन खरीदने वाले 300 लकी विजेताओं को मुफ्त में Nokia Active Wireless Earphones भी दिया जाएगा। इस वायरलेस इयरफोन की कीमत 3,360 रुपये है।
यह भी पढ़ें: 15 अप्रैल को Huawei P30 Pro की पहली सेल, 18,000 तक मिलेगा फायदा
अगर आप डिस्काउंट के साथ मिल रहे इन स्मार्टफोन्स में से कोई फोन खरीदना चाहते हैं, तो Nokia 7.1 आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। क्योंकि Nokia 7.1 को भारत में पिछले साल 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को 4,700 रुपये की छूट के साथ 15,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के ई-स्टोर पर 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा आप MATCHDAYS कूपन का इस्तेमाल कर 2,700 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट पर सकते हैं। कुल मिलाकर आपको यह फोन मात्र 15,299 रुपये का पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: 10,000 के डिस्काउंट के साथ खरीदें 55 इंच वाला Mi LED TV, जानिए फीचर्स
Nokia 7.1 में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडसेट को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Nokia 7.1 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह कार्ल जाइस ऑप्टिक्स और 4k वीडियो सपोर्ट के साथ आता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 3060mAh की बैटरी दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GbcRdO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.