तय समय से पहले रिजल्ट जारी करने की हड़बड़ी में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार देर रात JEE Main 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में 24 अभ्यर्थियों ने सौ फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं। अचानक आए रिजल्ट से छात्रों में परीक्षा परिणाम देखने की ऐसी धमाचौकड़ी मची कि जेईई मेन्स का सर्वर ही ठप हो गया।
एनटीए ने कटऑफ जारी करने के साथ-साथ स्टेट टॉपर की सूची भी घोषित की है। निशांत ने राजस्थान टॉप किया है। वहीं टॉप 100 में जयपुर के तीन छात्र आदित्य शर्मा, गौरव किशन गुप्ता और अक्षत शर्मा ने जगह बनाई है। आदित्य शर्मा ने 47वीं , गौरव किशन गुप्ता ने 64वीं व अक्षत शर्मा ने 84वीं रैंक हासिल की है।
JEE Main 2018 के जनवरी 2019 अटेम्पट में 9,29,198 विद्यार्थियों ने 8 से 12 जनवरी तक दो पालियों में पेपर-1 दिया था। इसके बाद 8 से 12 अप्रेल तक 9,35,741 विद्यार्थियों ने पेपर-1 दिया। फाइनल रिजल्ट 30 अप्रेल को घोषित किया जाना था, लेकिन एनटीए ने एक दिन पहले ही परिणाम घोषित कर दिया। जेईई मेन में टॉप स्कोर वाले 2.45 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है।
कट ऑफ परसेंटाइल
सामान्य - 89.75
सामान्य ईडब्ल्यूएस - 78.21
ओबीसी - 74.31
अनुसूचित जाति - 54.01
अनुसूचित जनजाति - 44.33
निशक्तजन - 0.11
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PEEIaH
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.