02 अप्रैल 2019

इनमें से एक भी सवाल हल कर लिया तो आप भी बन सकते हैं IAS, IPS

वर्तमान में सभी प्रतियोगी एग्जाम्स (Competition Exams) में कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जो आम तौर पर हर परीक्षा में पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को हल करने का तरीका समझ कर आप इस तरह के सभी प्रश्नों को बहुत ही आसानी से हल कर सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ प्रश्नों के बारे में। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं-

प्रश्न (1) - दो अंकों की एक संख्या के अंकों का योग 8 है। यदि उस संख्या तथा उसके अंकों का स्थान परस्पर बदलने से प्राप्त संख्या का अंतर 18 हो तो उस संख्या को ज्ञात करें?
(a) 62
(b) 53
(c) 26
(d) 35

प्रश्न (2) - 1 से लेकर 100 के बीच ऐसी कितनी अभाज्य संख्या हैं जिसमें से अगर 18 घटाया जाए तो परिणामी संख्या भी अभाज्य होगी?
(a) 11
(b) 10
(c) 9
(d) 12

प्रश्न (3) - वह सबसे छोटी संख्या, जिसमें 5 जोडऩे पर प्राप्त संख्या 24, 32, 36 तथा 54 में से प्रत्येक से विभाजित हो जाती है, वह है-
(a) 869
(b) 859
(c) 4320
(d) 427

प्रश्न (4) - कौनसा सबसे छोटा 5 अंकीय नंबर है जो 98 से पूरी तरह से विभाजित किया जा सकता है?
(a) 24,412
(b) 10,094
(c) 99,874
(d) 10,196

प्रश्न (5) - तीन अंकों की ऐसी कितनी संख्याएं हैं जो 9 एवं 7 से भाज्य हैं लेकिन 4 से भाज्य नहीं हैं?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14

प्रश्न (6) - A, B, C व D क्रमश: चार क्रमागत सम संख्याओं का औसत 37 है। A और C का गुणनफल क्या है?
(a) 1480
(b) 1292
(c) 1520
(d) 1325

व्याख्या सहित उत्तर
उत्तर (1) माना ab=10a+b
a+b=8
अंकों की संख्या पीछे करके ba है
ba=10b+a
अंतर =18 को देखते हुए
10a+b-10b-a=9(a-b)=18 a-b=2
== a+b=8 a-b=2
== a=5 b=3 संख्या =53

उत्तर (2)
23-18=5, 29-18=11, 31-18=13, 37-18=19, 41-18=23, 47-18=29, 59-18=41, 61-18=43, 71-18=53, 79-18=61, 89-18=71, 97-18=79

उत्तर (3)
LCM (24,32,36,54) = 864
इसलिए संख्या है (864-5) = 859

उत्तर (4)
5 अंक की सबसे छोटी संख्या = 10,000
10,000 को 98 से भाग देने पर शेषफल 4
इसलिए 5 अंक की सबसे छोटी संख्या 98 से भाग देने पर =
10,000 + 98 -4 =10,094

उत्तर (5)
9 एवं 7 से भाज्य संख्या जो तीन अंकों की है।
999/63 - 99/63 = 15-1 =14
9, 7 एवं 4 से विभाजित संख्या 999/252 = 3
इसलिए 9 एवं 7 से विभाजित तथा 4 से अविभाजित तीन अंकीय संख्या = 14-3 = 11 संख्याएं

उत्तर (6)
माना चार क्रमागत सम संख्या = x, x+2, x+4, x+6
x+x+2+x+4+x+6/4 = 37 =x = 34
संख्या = 34,36,38,40
गुणनफल = 34x38 = 1292

हलः 1. (b), 2. (d), 3. (b), 4.(b), 5.(a), 6.(b)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UrkHJq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...