13 अप्रैल 2019

जल्दी आ जाएगा इस बार CBSE Board Exam का रिजल्ट, ये हैं वजह

CBSE इस बार जल्द से जल्द रिजल्ट लाने की कवायद में जुटा है। यही वजह है कि जहां इस साल बोर्ड ने एग्जाम को फरवरी में ही प्रारम्भ कर दिया था, वहीं अब इस बार रिवेल्यूएशन और वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स को लेकर भी एडवांस में ही सर्कुलर जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ेः 12वीं पास वाले छात्रों के लिए ये हैं शानदार कॅरियर, बरसेगा पैसा, होंगे मालामाल

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

जानकारों का मानना है कि रिजल्ट वेरिफिकेशन के शैड्यूल को इतना जल्दी जारी करने की वजह जल्द से जल्द रिजल्ट से जुड़े सभी कामों से फ्री होना है। यह माना जा रहा है कि बोर्ड मई के प्रथम सप्ताह तक 12वीं तथा दूसरे सप्ताह तक 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। यह भी जानकारी है कि 20 अप्रेल तक सभी रीजनल सेंटर्स को रिजल्ट कंप्लाई करने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की जानकारी भी बोर्ड ने पहली बार ऑनलाइन मंगवाई थी। इसके तहत 15 फरवरी तक स्कूलों ने प्रायोगिक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड को भेज दिया था।

CBSE बोर्ड ने दिए हैं ये निर्देश

  • दोनों बोर्ड स्ट्रीम के रिजल्ट डिक्लेयर होने के पांच दिन के भीतर स्टूडेंट्स को पांच बजे तक वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
  • रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद स्टूडेंट्स 17 दिनों के भीतर आंसर कॉपी मांग सकते हैं। आंसर कॉपी वहीं स्टूडेंट्स मांग सकेंगे, जिन्होंने वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए अप्लाई किया है। इस दौरान एप्लीकेंट की फीस में भी इजाफा हो जाएगा।
  • रिजल्ट आने के बाद 21 दिनों के अंदर स्टूडेंट्स रिवेल्यूएशन करवा सकते हैं।
  • सप्लीमेंट्री स्टूडेंट्स को छह जून से पहले स्कूल के जरिए अप्लाई करना होगा।
  • प्राइवेट स्टूडेंट्स भी छह जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है जल्दी रिजल्ट जारी होने की वजह
रिजल्ट जारी होने से इतने पहले ही रिजल्ट वेरिफिकेशन शैड्यूल को जारी करने के पीछे की वजह यह मानी जा रही है कि स्टूडेंट्स पहले ही इससे जुड़े निर्देशों को लेकर आश्वस्त हो, ताकि उन्हें बाद में कोई समस्या का सामना न करना पड़े, दूसरी ओर यह जल्द रिजल्ट जारी होने का संकेत भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UO1Us4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...