23 अप्रैल 2019

6,000 से कम कीमत में Redmi, Realme और Samsung के शानदार स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली: अगर स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको सबसे सस्ते हैंडसेट की जानकारी देंगे, जिसकी कीमत 6,000 रुपये से कम है और इसमें आपको 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ 13 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 6,999 में Infinix Smart 3 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, Jio दे रहा 4500 का कैशबैक

Redmi Go

इस स्मार्टफोन में 5 इंच HD डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) OS पर रन करता है। फोन में Snapdragon 425 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है, जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए 3,000mAh की बैटरी है। Redmi Go के बैंक में LED Flash के साथ 8 मेगापिक्सल का कमैरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। भारत में इस फोन को 4,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

Realme c2

इस स्मार्टफोन के 2GB रैम व 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन में 12nm Helio P22 octa-core SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन Color OS 6 पर काम करता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी है। हैंडसेट के बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy A2 Core

इस हैंडसेट को सैमसंग ने 5,290 रुपये की कीमत में पेश किया है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। इसमें 5 इंच का QHD डिस्प्ले दिया गया है और इसमें ऑक्टा कोर Exynos 7870 SoC का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Samsung Galaxy A2 Core के बैक में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ है। वहीं, फ्रंट में भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Xolo ZX भारत में लॉन्च, 25 अप्रैल को पहली सेल का आयोजन

ASUS Zenfone L1 Lite

इस स्मार्टफोन में 5.45-इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और Snapdragon 430 SoC जो ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को मैमोरी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसके बैक में फोटो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XF1yBP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...