23 अप्रैल 2019

5 कैमरे के साथ Lenovo Z6 Pro, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro लॉन्च किया है। इसके फोन की खासियत है कि इसे 5 कैमरे के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें से 4 कैमरे रियर में दिए गए हैं और एक कैमरा फ्रंट में मौजूद है। फोन को कंपनी ने 6GB रैम, 8GB रैम और 12GB रैम वेरिएंट में पेश किया है। इस हैंडसेट को चीन में एक इवेंट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- 6,999 में Infinix Smart 3 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, Jio दे रहा 4500 का कैशबैक

Lenovo Z6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मौजूद है। इन वेरिएंट्स की कीमत 2,899 युआन (करीब 30,120 रुपये), 2,999 युआन (करीब 31,160 रुपये), 3,799 युआन (करीब 39,475 रुपये) और 4,999 युआन (करीब 51,950 रुपये) है।

यह भी पढ़ें- 6,000 से कम कीमत में Redmi, Realme और Samsung के शानदार स्मार्टफोन्स

Lenovo Z6 Pro में फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में AI पावर्ड 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और बैक में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इन कैमरों को ड्यूल-टोन LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ उतारा गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IAlQsD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...