25 अप्रैल 2019

32MP सेल्फी कैमरे वाले Huawei P30 Lite की सेल शुरू, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: भारत में आज Huawei P30 Lite के पहले सेल का आयोजन किया गया है। इस हैंडसेट को ग्राहक अमेजन इंडिया ( Amazon India ) और क्रोमा रिटेल स्टोर से खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन की बाजार में सीधी टक्कर Redmi Y3 से देखने को मिलेगी, क्योंकि इन दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि P30 Lite के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- 6,000 से कम कीमत में Redmi, Realme और Samsung के शानदार स्मार्टफोन्स

ऑफर

Huawei P30 Lite पर लॉन्चिंग ऑफर भी मिल रहा है। इसे ग्राहक नो कॉस्ट EMI के तहत खरीद सकते हैं। इसके साथ ही रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 2.2TB एडिशनल डाटा भी मिलेगा। हालांकि एडिशनल डाटा का लाभ लभी मिलेगा जब यूजर 198 रुपये या इससे ऊपर के प्लान को लेगा।

रैम व कीमत

Huawei P30 Lite के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इस फोन को ग्राहक Midnight Black और Peacock Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 5 कैमरे के साथ Lenovo Z6 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

फीचर्स

Huawei P30 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.15 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन EMUI 9.0.1 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। इस स्मार्टफोन में Kirin 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 3,340mAh की बैटरी दी गयी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा

Huawei P30 Lite में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से पहला 24MP मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इन कैमरों की खासियत है कि इसमें 50X जूम दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GI6jFb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...