नई दिल्ली: Samsung के नए स्मार्टफोन galaxy a30 और Galaxy A50 की भारत में सेल शुरू हो गयी है। इस हैंडसेट को ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही फोन को ऑनलाइन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन के साथ Galaxy A10 को भी भारत में 28 फरवरी को लॉन्च किया गया है, जिसकी पहली सेल 20 मार्च को आयोजित की गयी है।
Samsung Galaxy A50
कीमत
इस हैंडसेट को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 19,990 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB रैम व 64GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
अगर Samsung Galaxy A50 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। । पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है
कैमरा
Galaxy A50 में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा एफ/ 1.7 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Vivo का iQOO Smartphone लॉन्च, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का किया गया यूज
Samsung Galaxy A30
कीमत व स्पेसिफिकेशन
इस फोन को भारत में एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tMoeDj
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.