01 मार्च 2019

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro खरीदने पर मिलेगा दो गुना फायदा, 2 दिन तक चलेगी स्मार्टफोन्स की बैटरी

नई दिल्ली: चीन की कंपनी Xiaomi ने अपने दो नए स्मार्टफोन को कल भारत में लॉन्च किया था। इनमें redmi note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। इन स्मार्टफोन की खरीदारी पर airtel के यूजर्स को शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स को कंपनी के 249 रुपये के प्लान में 2 जीबी डाटा की जगह 4 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डाटा की जगह 6 जीबी डाटा मिलेगा। मतलब यूजर्स को सामान्य तौर पर मिलने वाले डाटा के बजाय दोगुना डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एयरटेल Tv प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro कीमत

भारत में Redmi note 7 के 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। वहीं, Redmi Note 7 Pro के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम व 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट, एमआई ऑनलाइन स्टोर पर 13 मार्च को होगी।

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस हैंडसेट में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन चलती है। फोन क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है। Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन की बैटरी 2 दिन का पावर बैकअप देगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2H8y4Ho

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...