नई दिल्ली: jio को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां हर दिन अपने नए प्लान लॉन्च कर रही है या फिर पुराने पैक को अपडेट करके ग्राहकों के लिए पेश कर रही है। इसी के तहत एक बार फिर भारतीय एयरटेल 169 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में अब ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी डाटा मिलेगा यानी 28 जीबी डेटा का पूरे महीने लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- ज्यादा सुरक्षित हुआ Whatsapp, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डार्क मोड फीचर लॉन्च !
airtel l के 169 रुपये वाले प्लान की सीधी टक्कर बाजार में जियो के 149 रुपये वाले प्लान से होगी, जिसमें ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा का फायदा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज का भी लाभ मिलता है। इससे पहले एयरटेल ने अपने 99 रुपये से प्लान को 20 रुपये महंगा करते हुए 119 रुपये का कर दिया था। इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में कम डेटा का लाभ दिया जा रहा है। पहले इस पैक में यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिलता था, लेकिन बदलाव के बाद 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। डेटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 28 दिन के लिए 300 एसएमएस दिया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UkkK9K
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.