BSEB Bihar Intermediate Result 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज दोपहर को बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित करने की घोषणा की है। इन नतीजों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देखा जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने पहले 30 मार्च को दोपहर एक बजे नतीजे सुनाने की घोषणा की थी जिसे बाद में बदल कर 2.30 बजे कर दिया गया।
बिहार बोर्ड दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के कला, विज्ञान, वाणिज्य तथा वोकेशनल के रिजल्ट्स एक साथ ही जारी करेगा। इसके लिए बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। इन नतीजों को https://ift.tt/2JuywRP के अतिरिक्त http://bsebbihar.com पर भी देखा जा सकेगा।
इस वर्ष बिहार बोर्ड की परीक्षाएं छह से 16 फरवरी से दो शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मार्च के पहले सप्ताह में ही आरंभ कर दिया गया था।
कई वर्षों से बोर्ड परीक्षा रही है विवादों में
गत कई वर्षों से बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में एक के बाद लगातार कई विवाद सामने आ रहे हैं। एक बार तो ऐसी छात्रा ने बोर्ड एग्जाम टॉप कर लिया जिसे अपने सब्जेक्ट का नाम तक बोलना नहीं आ रहा था। इस विवाद के सामने आने पर जांच हुई तथा संबंधित लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OH00UN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.