31 मार्च 2019

पात्र विशेष शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी, हाईकोर्ट ने आदेश को किया संशोधित

विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित पात्रता रखने वालों को नियुक्ति दी जा सकती है, लेकिन प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति देने पर रोक रहेगी। अब 18 अप्रेल को सुनवाई होगी। न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा ने उषा कुमारी व अन्य की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता एक साल का निर्धारित डिप्लोमा रखते हैं, उनको नियुक्ति की अनुमति दी जाए। एनसीटीई व राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पात्रता के लिए दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता अनूप ढण्ड ने पैरवी की।

कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपात्र शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक जारी रखते हुए कहा कि पात्र शिक्षकों को नियुक्ति दी जा सकती है, लेकिन प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति फिलहाल नहीं दी जाए। कोर्ट के इस फैसले से अपील करने वाले अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uBMmZC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...