नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्राजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए Bhim को लॉन्च किया गया है और आज भारी संख्या में लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते है। इस बीच इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसे 'वन-टाइम मेंडेट' नाम दिया गया है। इसके जरिए आप अपने किसी भी पेमेंट को डेट के तहत सेट कर सकते हैं। यानी जिसे आपको 1 तारीख को पेमेंट करना है उसे इस फीचर के जरिए सेट कर सकते है ताकि पेमेंट अगले महीने इसी तारीख पर उसे मिल जाए।
ऐसे करें वन-टाइम मेंडेट फीचर का इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहले BHIM ऐप को ओपन करना होगा और फिर अपने चार नंबर वाले पासवर्ड यहां डाल कर लॉगिंग करना होगा। इसके बाद आपको Bill Pay ऑप्शन के नीचे UPI Mandate का नया फीचर दिखाई देगा। इस दौरान My Mandates, Create, Scan और Gift का भी ऑप्शन दिखेगा। इसमें से My Mandates आपके खुद से बनाए मेंडेट दिखाएगा और स्कैन ऑप्शन आपको रिसीवर के QR code को स्कैन कर मेंडेट बनाने देगा। इसके बाद Create में जाकर UPI Mandate पर क्लिक करेंं, जहां आपको रीसेंट रिसीवर्स की लिस्ट दिखाई देगी, जिसे पहले भी पैसे भेजे हैं। इसके बाद आपको जिसे पेमेंट करना है उसे सेलेक्ट करके ऐड कर लें। इसके बाद आपको जितनी रकम देनी है उसे यहां डालें और Next बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे इसकी फ्रिक्वेंसी पूछी जाएगा, जो कि डिफॉल्ट रूप से ‘वन-टाइम’ में सेट हुआ होता है।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको वैधता चुनना होगा। इसके अलावा ट्रांजेक्शन में रिमार्क लगाकर यह पता कर सकते हैं कि ये पेमेंट किस काम के लिए किया जा रहा है। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें। ऐसा करते ही शेड्यूलिंग की पूरी जानकारी मिलने लगेगी। इसके बाद जानकारी को एक बार वेरिफाई करके Confirm करना होगा। इस दौरान आपसे एक बार फिर UPI पिन कोड मांगा जाएगा। पिन एंटर करने के बाद आपकी पेमेंट शेड्यूल डेट तक के लिए ब्लॉक हो जाएगी और रिसीवर को इसकी नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इसके बाद रिसीवर के रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते ही अमाउंट उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TlfX7P
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.