02 मार्च 2019

6 मार्च को Vivo V15 Pro की पहली सेल, 3500 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली: vivo v15 pro को भारत में पहली बार सेल के लिए 6 मार्च को लगाया जाएगा। इसे ग्राहक Amazon, Flipkart या फिर कंपनी के ऑनलाइन शॉप से खरीद सकते हैं। फोन को ग्राहक ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। बता दें कि दुनिया का यह पहला स्मार्टफोन है जिसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। भारत में फोन को 28,990 रुपये में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें- WagonR का CNG वेरिएंट लॉन्च, 33.54 का देगी माइलेज, जानिए कीमत

ऑफर

फोन के ऑफर्स की बात करें तो इसे नो ईएमआई कॉस्ट के तहत मात्र 963 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा HDFC ग्राहकों को 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके तहत यूजर्स को 2,000 रुपये का फायद होगा। हालांकि Flipkart पर इसकी प्री-बुकिंग की जा रही है।

स्पेसिफिकेशन

Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। साथ ही फोन में इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है। फोन में Qualcomm snapdragon 675 AIE octa core का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। जरूरत पडने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा दो सिम को सपोर्ट करता है। पावर के लिए फोन में 3700mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में फोन 24 फीसदी चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A30 और Galaxy A50 की सेल शुरू, यहां से खरीदें

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में 3 कैमरे दिए गए है, जबकि फ्रंट में 1 कैमरा दिया गया है। रियर की बात करें तो पहला कैमरा f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UgATd6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...