नई दिल्ली: TV निर्माता कंपनी Daiwa ने भारत में अपने नए Smart TV को लॉन्च किया है, जो बाजार में Xiaomi के स्मार्ट TV को टक्कर देने वाला है। Daiwa ने D42E50S LED TV 40 इंच (102सेमी) वाला Smart TV पेश किया है, जिसकी कीमत 18,990 रुपये रखी गयी है। ये Smart TV एंड्रॉएड 5.1 ओएस पर काम करता है। ग्राहक इस Smart TV को ऑनलाइन साइट Amazon और Paytm से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- साप्ताहिक समीक्षा: भारतीय शेयर बाजार में भारत-पाक के बीच तनाव दिखा असर, रहा भारी उतार-चढ़ाव
D42E50S LED TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 700000:1 डायनमिक कॉन्ट्रास्ट रेश्यो वाला स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजूलेश 1920×1080 पिक्सल है। TV में Cortex-A53 क्वार्ड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 20W के बॉक्स स्पीकर भी दिए गए हैं, जो 5 अलग ऑडियो मोड्स के साथ है, जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Smart TV में कनेक्टिविटी के लिए 3HDMI, 2USB पोर्ट, AV In, TFT कार्ड स्लॉट जैसे पोर्ट भी दिए हैं।
इतनी ही नहीं D42E50S LED TV में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही स्मार्ट टीवी में पावरसेविंग मोड भी दिया गया है। सबसे अहम फीचर की बात करें तो इसमें ब्राइटनेस कंट्रोल के लिए ऑटोमेटिक मोड दिया गया है जो यूजर्स का काफी पसंद आने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने Smart TV में कनेक्टिविटी के लिए 3HDMI, 2USB पोर्ट, AV In, TFT कार्ड स्लॉट जैसे पोर्ट भी दिए हैं।
Daiwa ने अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए टीवी ऐप स्टोर फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से ग्राहक अपने पसंदीदा ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस Smart TV में wifi फीचर भी दिया गया है, जिसके जरिए यूट्यूब जैसे ऐप आसानी से यूज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें M-कास्ट फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन को TV से कनेक्ट करके मूवी या फिर गाना सुन सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tNFbNM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.