नई दिल्ली: शाओमी के स्मार्टफोन redmi note 7 को एक बार फिर 3 अप्रैल को फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ग्राहक Flipkart और MI ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है। इस फोन के साथ ग्राहकों को कई लॉन्चिंग ऑफर भी मिल रहे हैं। इसमें ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वेरिएंट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Samsung का नया टैबलेट Galaxy Tab A 8.0 लॉन्च, देखिए फीचर्स
ऑफर्स
फोन खरीदने पर एयरटेल अपने यूजर्स को 100 पर्सेंट एक्सट्रा डेटा मिलेगा। हालांकि इस ऑफर को कुछ ही प्लान के लिए पेश किया है। जैसे- 249 रुपये के रिचार्ज पर 2GB के बजाय 4GB डेटा , 349 रुपये के रिचार्ज पर 3GB की जगह 6GB डेटा मिलेगा। यानी ग्राहकों को कुछ 1,120GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही नॉरटॉन एंटीवायरस और Airtel TV प्रीमियम का एक्सेस भी मिलेगा। वही Jio यूजर्स को Redmi Note 7 Pro खरीदने पर डबल डाटा बेनिफिट्स मिलेगा। साथ ही 2,400 रुपये का कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- 3 बैक और पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Oneplus 7 होगा लॉन्च, जानिए कीमत
Redmi Note 7
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है , जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है और डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन और बैक पैनल की सुरक्षा की लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर रन करता है। फोन में पावर देने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें- 2 अप्रैल को Realme 3 की फ्लैश सेल, 5,300 रुपये का मिलेगा बेनेफिट
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 7 में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन के 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CIL4jT
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.