नई दिल्ली: Nokia 9 Pureview को 3 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और इसकी के साथ न्यूनाइटेड स्टेट्स में फोन की सेल 3 मार्च से शुरू हो रही है। लॉन्चिंग के साथ फोन पर 7000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ यूजर्स को 3 मार्च से लेकर 11 मार्च तक मिलेगा। यानी ग्राहकों को फोन खरीदने के लिए सिर्फ 600 डॉलर (43 हजार रुपये) देने होंगे। जबकि फोन को कंपनी ने 50 हजार रुपये में पेश किया है।
यह भी पढ़ें- 13 मार्च को Redmi Note 7 Pro की पहली सेल, 1,120GB डेटा मिलेगा फ्री
Nokia 9 Pureview के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.99-inch 2K OLED पैनल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9.0 Pie आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 8GB रैम वेरिएंट में ही उतारा है और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा फोन ड्यूल सिम को सपॉर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- Vivo के इस स्मार्टफोन में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,320 mAh की बैटरी दी गयी है,जो फास्ट और QI वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। हैंडसेट की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Vo0zog
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.