24 फ़रवरी 2019

Vivo V15 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही फीचर्स हुए लीक

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने हाल में ही अपने स्मार्टफोन vivo v15 Pro को भारत में लॉन्च किया था। अब ख़बर है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Vivo V15 को भी भारत में 25 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की माने तो इस हैंडसेट की कीमत 22,000 रुपये से लेकर 25,000 तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: इन फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे Samsung Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानें कब होंगे लॉन्च

Vivo V15 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Vivo V15 में 6.39 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में vivo v15 pro की तरह ही 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है, जो 24, 8 और5 मेगापिक्सल वाला हो सकता है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट को बिक्री के लिए कराया गया उपलब्ध, जानें ऑफर

Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी खासियत यह है कि इसमें इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है। फोन की कीमत भारत में 28,990 रुपये है। कंपनी इस हैंडसेट को रेड और ब्लू कलर में ग्राहकों के लिए उतारेगी।

यह भी पढ़ें: WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने का ये है सबसे आसान तरीका



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NqXst1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...