SSC Constable GD Admit Card 2018 : एसएससी कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जा रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी द्वारा सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वे अपना SSC Constable GD Admit Card आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 11 फरवरी से 11 मार्च तक कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र परीक्षा से सात दिन पहले जारी किए जाएंगे।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही SSC Constable GD admit card आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को लॉगिन करना होगा। परीक्षा एक महीने तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अंतिम वरीयता में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के अनुसार केंद्रीय पुलिस बल में अर्हता के तौर पर पात्र माना जाएगा। अंतिम वरीयता के बाद चिकित्सा परीक्षण भी होगा।
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्रीय पुलिस संघठन में सभी बलों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल , सीमा सुरक्षा बल (BSF ), (CRPF) में कांस्टेबल (GD), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंडो तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन (GD) असम राइफल्स के कुल 54, 953 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।
SSC GD Constable Admit Card 2018 ऐसे करें डाउनलोड
एसएससी कांस्टेबल जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर नई अपडेट के साथ एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी को नई टैब में भेजा जाएगा। यहाँ अभ्यर्थी से आवेदन संबंधित जानकारी मांगी जाएगी। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही SSC GD admit card 2018 दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं। अभ्यर्थी को लॉगिन करना होगा। आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भी दर्ज करनी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Tuzsrq
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.