नई दिल्ली: Sony ने अपने दो नए स्मार्टफोन Xperia 10 और Xperia 10 Plus लॉन्च कर दिए हैं। इसके अलावा फ्लैगशिप Xperia 1 भी पेश किया है। Sony Xperia 10 की कीमत 349.99 डॉलर (करीब 24,800 रुपये) और Xperia 10 Plus की कीमत 429.99 डॉलर (करीब 30,500 रुपये) रखी गयी है। इन दोनों फोन की सेल अमेरिका में 18 मार्च से शुरू होगी। फिलहाल भारत में इन दोनों फोन को कम पेश किया जाएगा इसकी कोई अधिकारी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- Jio यूजर्स को मिल रही ये खास सर्विस, Activate करते ही मिलेगा बड़ा फायदा
sony Xperia 10 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी गयी है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन Android Pie आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 630 से पावर्ड का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 3GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 2,870 mAh की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें- Airtel के ये 5 प्लान Jio को चटाएंगे धूल, 90 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ अनलिमिटेड
Xperia 10 Plus में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रिन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसका पूरा वजन 180 ग्राम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SZsZZd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.