22 फ़रवरी 2019

भारत में इस कीमत पर मिलेगा Samsung Galaxy S10 सीरीज, बुकिंग शुरू

नई दिल्ली: सैन-फ्रांसिस्को में Samsung ने अपने Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। वहीं सैमसंग ने भारत में Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों का ऐलान किया है। भारत में इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 55,900 रुपये है।

सबसे पहले बात करते हैं Samsun Galaxy S10 प्लस की तो भारत में इस हैंडसेट के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये है। वहीं 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये और 12GB रैम व 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,000 रुपये रखी गयी है।

Samsun Galaxy S10 के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये और 8GB व 512GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है। samsung galaxy s10 की खास बात है कि ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Samsun Galaxy S10E को एक ही वेरिएंट में उतारा गया है और इसके 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 55,900 रुपये है। फिलहाल 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

Samsun Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e की प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू हो गयी है। इसके साथ ग्राहकों को 9,258.54 रुपये वाला Galaxy Buds का पेयर फ्री में मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर कुछ ही जगहों पर वैलिड है। बता दें कि सभी वेरिएंट के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- कल Huawei mate 20 Pro की भारत में दूसरी सेल, वायरलेस चार्जर मिलेगा बिल्कुल फ्री

Galaxy S10+ के फीचर्स

इसमें 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में पावर के लिए 4,100 mAh की बैटरी दी गयी है। इसकी खासियत है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल,दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Galaxy S10 के फीचर्स

Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है और फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पावर के लिए 3,400 mAh की बैटरी दी गयी है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।

Galaxy S10e के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच का फ्लैट डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है और फोन का वजन 150 ग्राम है। फोटोग्राफी के लिए बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया बै। इसमें 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है और पावर के लिए 3,100 mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। यह फोन येलो, डार्क ग्रे, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू करल ऑप्शन में मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NlfoW1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...