28 फ़रवरी 2019

Samsung Galaxy A सीरीज के 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 8,490 रुपये

नई दिल्ली: Samsung ने आज भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन Galaxy A10 , galaxy a30 और Galaxy A50 को लॉन्च किया है। Galaxy A सीरीज के फोन Infinity-U डिस्प्ले सुपर AMOLED स्क्रीन पैनल के साथ हैं। Samsung ने Galaxy A50 को भारत में दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये रखी गयी है। Samsung Galaxy A30 को एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा कंपनी ने Samsung Galaxy A10 को भी एक वेरिएंट में उतारा है और इसके 2GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत 8,490 रुपये रखी गयी है।

Samsung Galaxy A50 के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन को 4GBरैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GBरैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। Galaxy A50 में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा एफ/ 1.7 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Samsung Galaxy A30 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन को 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है।

Samsung Galaxy A10 के स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है । कंपनी ने इसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में Exynos 7884 ऑक्टा कोर SoC दिया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का एक कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गयी है। ये स्मार्टफोन Samsung One UI पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tr6P1y

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...