नई दिल्ली: अगर आप Samsung का कोई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगी। कंपनी ने पिछले साल ही अपना पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 (2018) लॉन्च किया था। भारत में इस फोन को 36,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत में दूसरी बार कटौती की गई है जिसे बाद अब ग्राहक इसे 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A9 (2018) ऑफर्स
Samsung Galaxy A9 (2018) को घटी हुई कीमत के साथ 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही इस हैंडसेट की खरीदारी पर कई ऑफर्स भी पेश किए गए है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहतGalaxy (2018) की कीमत में 3,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर ग्राहक फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर लेते हैं तो उन्हें 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Samsung Galaxy A9 (2018) स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Galaxy A9 (2018) एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोन में 8 जीबी रैम दिया गया है और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
Samsung Galaxy A9 (2018) कैमरा
कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy A9 (2018) के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसका पहला कैमरा 24 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा 10 मेगापिक्सल व तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और चौथा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये चारों कैमरे एक ही लाइन में ऊपर नीचे दिए गए हैं। हालांकि फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है जो 24 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की आज दूसरी सेल, यहां 12 बजे होंगे उपलब्ध
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DdYfZK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.