18 फ़रवरी 2019

RRB ALP Answer Key CBT 2 जारी, ऐसे करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने Group C, ALP, Technician posts के लिए आयोजित दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित टेस्ट (2nd stage computer based test) की answer keys जारी कर दी हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर इसे चेक कर सकते हैं। परीक्षा जनवरी और फरवरी, 2019 में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। rrb ALP & Technician examination 21, 22 और 23 जनवरी एवं 8 फरवरी, 2019 को आयोजित हुई थी। रिपोर्टों के अनुसार, 12 लाख से अधिक उम्मीदवार RRB द्वारा answer keys जारी करने का इंतजार कर रहे हैं।

RRB ALP Answer Key CBT 2 released : ऐसे करें चेक
-RRBs की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें

-'RRB ALP Answer Key CBT 2' answer keys लिंक पर क्लिक करें

-application/roll number, date of exam और अन्य जानकारियों के साथ लॉग इन करें

-सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर answer keys डिस्पले हो जाएंगी

-answer keys को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

RRB ALP Answer Key CBT 2 released : क्षेत्रीय वेबसाइटों का लिंक
-RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)

-RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)

-RRB Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)

-RRB Malda (www.rrbmalda.gov.in)

-RRB Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)

-RRB Muzaffarpur (http://bit.ly/1q736jb)

-RRB Patna (www.rrbpatna.gov.in)

-RRB Ranchi (rrbranchi.gov.in)

-RRB Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in)

-RRB Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)

-RRB Ajmer (rrbajmer.gov.in)

-RRB Allahabad (rrbald.gov.in)

-RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in)

-RRB Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)

-RRB Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)

-RRB Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)

-RRB Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)

-RRB Chennai (www.rrbchennai.gov.in)

-RRB Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)

-RRB Siliguri (www.rrbsiliguri.org)

-RRB Thiruvananthapuram (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

वेतनमान
परिणाम घोषित होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह Level 2 of 7th CPC pay matrix के तहत 19 हजार 900 रुपए और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 64 हजार 371

पद का नाम
-Assistant Loco Pilot : 27 हजार 795 पद

-Other technicians : 36 हजार 576 पद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NaSLn4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...