rpf SI 2018 Exam Result : रेलवे पुलिस बल (Railway Police Force) ने बुधवार को RPF SI Group A, Group B, Group C, Group D लिखित परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें Physical Measurement Test और Physical Endurance Test (PMT/PET) के लिए बुलाया जाएगा। PMT/PET के साथ दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया भी आयोजित की जाएगी।
RPF SI भर्ती प्रक्रिया 819 पुरूष एसआई और 301 महिला एसर्आ पदों के लिए आयोजित की जा रही है। RPF SI लिखित परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही Group A PET/PMT के लिए RPF SI एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।
RPF SI 2018 Result : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट si2.rpfonlinereg.org पर लॉग इन करें
-‘Candidates shortlisted for PMT, PET, and DV’ टैब पर क्लिक करें
-इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की ल्स्टि देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
-संंबंधित ग्रुप पर क्लिक करें
-उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ पीडीएफ फाइल डिस्पले होगी। डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EhfgTo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.